कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि 21 मार्च को जिले के 24 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

मेनका द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल।
 
sd

गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद दिवस के परिपेक्ष्य में 21 मार्च 2023 को महा रक्तदान शिविरों के आयोजन किए जाने हेतु आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री विपुल कसेरा, श्री दीपक चौहान, श्री मनीष सोनी, श्री आशीष नागर, श्री महेन्द्र मोहन सोनी, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजू निदारिया,  जिला रक्तकोष अधिकारी डॉ. एस.डी. जायसवालसिविल सर्जन श्री जैन सहित विभिन्न शासकीय-अशासकीय तथा सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी मौजूद थे।

            बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि 21 मार्च को जिले के 24 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। महा रक्तदान शिविर में इस बार 5000 यूनिट से अधिक लक्ष्य संग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी संगठनो के पदाधिकारियों से उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि जिले के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्य की पूर्ति में सहयोग प्रदान करें। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें एवं स्वयं भी रक्तदान करें।

From Around the web