विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर उपभोक्ता जनजागृति कार्यक्रम आयोजित

मेनका द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल।
 
as
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर स्थानीय उत्सव भवन के सभाकक्ष में उपभोक्ता जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महेश कुमार लिचौरिया द्वितीय जिला न्यायाधीश, अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान, उपभोक्ता फोरम सदस्य श्रीमती प्रीति सिंह परमार एवं वित्तीय साक्षरता अधिकारी लीड बैंक श्री पी.के. बाजपेयी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सीताराम कोठारे ने उपभोक्ताओं को परिभाषित करते हुए कार्यक्रम की मंशा से सभी को अवगत कराया और शब्द सुमनों से अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण हेतु विभिन्न आयोगों की जानकारी दी।
जनजागृति कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि आज उपभोक्ताओं के साथ धोखा हो रहा है और उपभोक्ता भ्रमित भी हो रहा है इससे बचने के लिये उपभोक्ताओं का जागरूक होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकारों को जानकर और सचेत रहकर शोषण व ठगी से बच सकते हैं। उपभोक्ता फोरम सदस्य श्रीमती प्रीति सिंह परमार ने शिकायतों के लिये विभिन्न स्तरों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि कार्यवाही के लिये उपभोक्ताओं को रसीद जरूर लेना चाहिये उन्होंने शोषण से बचने के लिये विभिन्न उपायों एवं सावधानियों की जानकारी दी। श्री पी.के. बाजपेयी ने वर्तमान समय में साईवर के माध्यम से हो रही धोखाधड़ी के प्रति सचेत रहने को आवश्यक बताया, उन्होंने कहा कभी भी किसी को ओटीपी न बतायें। इसके अलावा श्री मनीष जैन खुशीलाल रैकवार ने भी उगी से बचने के लिये उपाय बताये।
ऽ इस अवसर पर उपभोक्ताओं की अनेक जिज्ञासाओं और समस्याओं के समाधान भी बताये गये जिनसे उपभोक्ता संतुष्ट हुये। कार्यक्रम के दौरान नापतौल विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं गिर्राज गैस एजेंसी द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन भी अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उप संरक्षण विभाग द्वारा मंचाशीन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जनजागरण दल प्रमुख श्री वीरेन्द्र कुमार चंसौरिया ने किया तथा आभार जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सीताराम कोठारे द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्री कैलाश मिश्रा श्री राजेश तिवारी, श्री ललित मेहरा, श्रीमती सपना सेन, श्री मनोज पालिया, श्री मनीष तिवारी, श्री सुधीर खरे, श्री प्रणव खरे, श्री काशीराम रैकवार सहित अन्य उपभोक्ता, शासकीय उचित मूल्य दुकानदार एवं गैस एजेंसियों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

From Around the web