पोषण पुनर्वास केन्द्र मे भर्ती के दौरान सोहेल को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें एवं पुर्ण उपचार उपलब्ध करवाया गया, डिस्चार्ज के समय सोहेल के माता-पिता को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई की गई।

पोषण पुनर्वास केन्द्र मे भर्ती के दौरान सोहेल को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें एवं पुर्ण उपचार उपलब्ध करवाया गया, डिस्चार्ज के समय सोहेल के माता-पिता को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई की गई।
 

वार्ड क्रमांक 21 खाचरौद जिला उज्जैन निवासी बालक सोहेल शाह उम्र 13 माह स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसके माता-पिता उसे सिविल अस्पताल खाचरौद लेकर आयें जहां पर चिकित्सक द्वारा सोहेल के माता-पिता को बताया गया कि सोहेल को निमोनिया व खून की कमी है एवं इसका वजन भी अत्यंत कम है इसका वजन 6 किलो 230 ग्राम है जो सामान्य बच्चों की तुलना मे कम है सोहेल का एनीमिया व कुपोषण का पूर्ण उपचार किया जाता है तो सोहेल को कुपोषण से दूर किया जा सकता है। चिकित्सक द्वारा समझाने से प्रेरित होकर सोहेल के माता-पिता सोहेल को भर्ती करवाकर उपचार करवाने हेतु सहमत हो गये।

      चिकित्सक द्वारा सोहेल को सिविल अस्पताल खाचरौद मे संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र मे भर्ती किया गया जहां पर सोहेल की आवश्यक जांच करवाई एवं उपचार प्रारंभ किया। पोषण पुनर्वास केन्द्र मे सोहेल को 12 दिन भर्ती रख आवश्यक उपचार एवं पोष्टिक आहार प्रदान किया गया एवं चिकित्सक व पोषण प्रशिक्षक एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र मे कार्यरत स्टाफ द्वारा पुर्ण निगरानी की एवं उचित देखभाल की, जिसके फलस्वरूप सोहेल कुपोषण से मुक्त हो सका। उचित उपचार एवं निरन्तर पोषण आहार प्रदान करने के कारण सोहेल का स्वास्थ्य मे पूर्ण सुधार हुआ एवं उसका वजन बड़कर 07 किलो 145 ग्राम हो गया पूर्ण स्वस्थ्य होने के पश्चात सोहेल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया पोषण पुनर्वास केन्द्र से डिस्चार्ज होने के बाद सोहेल की माता को सोहेल को निरन्तर पोषण आहार बनाकर खिलाने का प्रशिक्षण दिया गया डिस्चार्ज के बाद घर पर पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है घर पर ही पोषण आहार मिलने से उसका वजन भी बड़ेगा और उसकी सेहत मे और सुधार आयेंगा। सोहेल के माता-पिता भी अब खुश है कि उनका बेटा सोहेल कुपोषण से मुक्त हो सका। पोषण पुनर्वास केन्द्र मे भर्ती के दौरान सोहेल को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें एवं पुर्ण उपचार उपलब्ध करवाया गया, डिस्चार्ज के समय सोहेल  के माता-पिता को प्रोत्साहन राशि  भी प्रदान की गई की गई।

From Around the web