एक अप्रैल से 31 मई तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से ‘युवा संवाद’ का आयोजन किया जा रहा है।

एक अप्रैल से 31 मई तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से ‘युवा संवाद’ का आयोजन किया जा रहा है।
 

  जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि एक अप्रैल से 31 मई तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से ‘युवा संवाद’ का आयोजन किया जा रहा है। युवा संवाद को आयोजित करने की क्षमता रखने वाले एवं मानदंडो को पूरा करने वाले गैर राजनीतिक, गैर-पक्षपाती इच्छुक सामुदायिक संगठन नेहरू युवा केन्द्र धार से निर्धारित आवेदन प्रपत्र में आवेदन 16 मार्च तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय 41, सरस्वती नगर, आईजीएम हौम्योपेथिक कॉलेज के पीछे धार मोबाईल नंबर 8815293162 से प्राप्त की जा सकती है।

From Around the web