20 मार्च 2023 को शासकीय आई.टी.आई. सीधी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा

जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियो को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय सीधी द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 को शासकीय आई.टी.आई. सीधी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैै। जिसमें देश/प्रदेश एवं स्थानीय स्तर से निजी क्षेत्र की कंपनियाॅ भाग ले रही हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी यशस्वी एकेडमी फाॅर स्किल, सिंगरौली के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. (फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नन, मैशीनिष्ट) डिप्लोमा इंजी. (मकैनिकल, आटोमोबाईल, प्रोडक्शन) बी.टेक (मकैनिकल) है। फ्लिपकार्ड सीधी के लिए 12वीं पास तथा ड्राईविंग लायसेन्स है। एस.आई.एस. सिंक्युरिटी सिंगरौली के लिए योग्यता 10वीं, 168 से.मी., 55 कि.ग्रा. वजन, स्नातक, 170 से.मी., 55 किग्रा. वजन, 12वी, 166 से.मी., 55 किग्रा. वजन है। काॅस्मोसमेनपावर प्राइवेट लिमिटेड गाॅधीनगर गुजरात के लिए योग्यता 08वीं, 09वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग है।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले समस्त आवेदक/आवेदिका मास्क का उपयोग विशेष रूप से करें।