मध्यप्रदेश का स्विट्जरलैंड कहे जाना वाला हनुवंतिया टापू खंडवा जिले में स्थित है।

मध्यप्रदेश का स्विट्जरलैंड कहे जाना वाला हनुवंतिया टापू खंडवा जिले में स्थित है।
 

खंडवा जिले से 20 किलोमीटर की दूरी पर मूंदी में स्थित हनुवंतिया टापू। इसके चारों तरफ सतपुड़ा के फैले घने जंगलों के मध्य 950 किलोमीटर में फैली नर्मदा मैया। और तवा नदी का साफ पानी।इस संगम में लगभग 100 छोटे टापू अपने अस्तित्व की कहानी को मुखर होकर स्वयं बयां करते हैं।यहीं पर अठखेलियां करती हैं ओस की स्पष्ट दिखने वाली बूंदें।जो नदी के पानी और आसमान से आने वाले ओस का फर्क समझाती हैं।बीच में जल-महोत्सव का एक बड़ा बोर्ड, जिसमें लिखा है।एमपी में दिल है बच्चे सा।ये नजारा देखकर कर आपका मन प्रफुल्लित हो जाएगा।अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के पहले सैलानी टापू की भव्यता का दृश्य देखकर लगता है कि जैसे हम किसी विदेश में स्थित समुद्री द्वीप में भ्रमण के लिए आए हैं।मूंदी के निकट इंदिरा सागर बांध के बैक-वॉटर में बना ये हनुवंतिया टापू।मानो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जंगल में मंगल की कहावत को चरितार्थ कर रहा हो। इससे प्रदेश का मान तो बढ़ा ही है,पर्यटकों की नजर में ये किसी स्वर्ग से कमतर नहीं है।

From Around the web