गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र के नेतृत्व में ग्राम बहादुरपुर में विकास यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने पुष्पवर्षा एवं कलश यात्रा निकालकर विकास यात्रा का शुभारंभ किया

मेनका द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल।
 
sd
 मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में विकास यात्रा के दौरान गांव के विकास के लिए 35 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदाय कर 25 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन कर 37 लाख 84 हजार लागत की गौ-शाला का लोकार्पण भी किया। गृह मंत्री ने इस दौरान गांव के वरिष्ठजनों का शाॅल, श्रीफल से सम्मान भीकिया। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र के नेतृत्व में ग्राम बहादुरपुर में विकास यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने पुष्पवर्षा एवं कलश यात्रा निकालकर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी भूमिहीन परिवारों को राज्य सरकार पक्के आवास हेतु भू-खण्ड़ उपलब्ध कराने के साथ-साथ दो वर्ष के अंदर सभी का पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् आवासहीन परिवारों को 1 लाख 20 हजार रूपये राशि की किश्तें भी प्रदाय की। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि प्रदेश में बेटियां अब बोझ नही ंवरदान हो गई है। उन्होंने बताया कि बहादुर में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् गांव की 101 बेटियों को 1 करोड़ 44 लाख की राशि अभी तक उनके बैंक खातों में जमा की गई है। 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रत्येक बेटी को 1 लाख 43 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन्म लेनी वाली सभी बेटिया अब लखपति बन गई है। गृह मंत्री ने कहा कि ग्राम बहादुर के विकास के लए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् गांव के 324 किसानांे के खाते में प्रतिवर्ष 32 लाख 40 हजार रूपये की राशि जमा कराई जा चुकी है। जबकि पांच वर्ष के दौरान इन किसानों को 1 करोड़ 62 लाख की राशि दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में अब हितग्राहियों को 600 रूपये के स्थान पर 1 हजार रूपये की राशि दी जायेगी। अप्रैल माह में ग्राम में नलजल योजना भी शुरू होगी। गृह मंत्री ने किया पौधारोपण गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के जन्म दिवस पर ग्राम बहादुर में संतरें का पौधा रोपित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिध श्री योगेश सक्सैना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष लशकरी, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव, कलेक्टर श्री संजय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, सर्वश्री कलाीचरण कुशवाहा, गोविनद ज्ञानानी, बल्ले रावत, जीतू कमरिया, राम बहादुर सिंह गुर्जर, अतुल भूरे चैधरी, मान सिंह कुशवाहा, जौली शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

From Around the web