मंदसौर जिले ग्राम सुँठी की रहने वाली कुमारी मानसी परिहार की जिंदगी में लाड़ली लक्ष्मी योजना खुशी लेकर आई

मंदसौर जिले ग्राम सुँठी की रहने वाली कुमारी मानसी परिहार की जिंदगी में लाड़ली लक्ष्मी योजना खुशी लेकर आई है। इस योजना का लाभ लेने हेतु माता पिता द्वारा परिवार नियोजन अपनाकर बालिका का पंजियन करवाया गया एवं योजना का लाभ लिया गया, बेटी के जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभ लेने पर माता-पिता को बहुत खुशी का अनुभव हुआ। पिता की आर्थिक स्थिति गरीब है। पिता मजदुरी करते है। गरीब स्थिति होने के बावजूद बालिका को पढाया गया एवं वर्तमान में बालिका 7वी में अध्ययनरत है। बालिका को योजना का लाभ मिलने पर परिवार के सभी सदस्य खुशी का अनुभव करते हैं। बालिका की इच्छा है कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर पुलिस विभाग में नौकरी कर देश की सेवा करना चाहती है।
बालिकाओं के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच एवं उनके लिंगानुपात में सुधार के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरूआत की इस योजना का उद्देश्य लोगो में बालिकाओं के प्रति स्नेह, उनके शैक्षणिक स्तर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना है। यह योजना बालिकाओं के लिए बहुत अच्छी है बैटी है तो कल है।