कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने जिला मुख्यालय पर स्थित वृन्दावन धाम दतिया में ”मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” का कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया

मेनका द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल।
 
d
/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मध्यप्रदेश सरकार की महत्वकांझी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ भोपाल के जम्बूरी मैदान में किया। जिसका सीधा प्रसारण दतिया जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया गया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने जिला मुख्यालय पर स्थित वृन्दावन धाम दतिया में ”मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” का कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। गृह मंत्री ने इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया और उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ होने पर शुभकांमनाए एवं बधाई दी। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत् प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 1 हजार रूपये के मान से प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये की आर्थिक सहायता शासन द्वारा उपलब्ध कराई कराई जायेगी। जिससे महिलायें आर्थिक रूप से आत्म निर्भर हो सके। इसके लिए महिलाओं को बैंक में अपना खाता खुलवाकर आवेन करना होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के जन्म दिन 5 मार्च को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिले में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती मीनाक्षी कटारे, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती रंजना भटनागर, सुश्री क्राति राय, श्रीमती नीतू यादव, श्रीमत ऊमा यादव, श्रीमती सावित्री सूत्रकार आदि ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर उन्नयन हेतु संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओ ंकी जानकारी प्रदाय की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिध श्री योगेश सक्सैना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष लशकरी, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव, कलेक्टर श्री संजय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय सर्वश्री कलाीचरण कुशवाहा, गोविनद ज्ञानानी, बल्ले रावत, जीतू कमरिया, राम बहादुर सिंह गुर्जर, अतुल भूरे चैधरी, मान सिंह कुशवाहा, जौली शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को आज जिले के सभी ग्रामों एवं नगरीय निकायों के वार्डो में एलईडी टीवी एवं रेडियों के माध्यम से भी भोपाल से मुख्मयंत्री जी के सीधे प्रसारण का भी उपस्थिजनों ने लाभ लिया।

From Around the web