शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान राजगढ़ में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेषनल अप्रेन्टिसषिप मेला का आयोजन 19 मई, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे किया जाएगा।

शासकीय आईटीआई प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान राजगढ़ में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेषनल अप्रेन्टिसषिप मेला का आयोजन 19 मई, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे किया जाएगा। आयोजित मेले में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों में वोल्वो आइषर भोपाल यषस्वी ग्रुप द्वारा विभिन्न कम्पनियों के लिए भर्ती की जाएगी। जिसमें कुल 150 पद है। शैक्षिण योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यार्थी, आयु 18 से 27 वर्ष तथा स्टाइपेण्ड 11,000 रूपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जो अभ्यार्थी मेले में भाग लेना चाहते है वह आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सी.वी. रिज्यूम के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो। अप्रेन्टिसषिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसषिप नियमों एवं कम्पनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेषनल अप्रेन्टिसषिप मेला में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नही होगा।