ईट राईट का एक दिवसीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन कांफ्रेन्स हॉल खण्डवा में 15 मार्च बुधवार को जिले के सभी सी.एच.ओ. को दिया गया

ईट राईट का एक दिवसीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन कांफ्रेन्स हॉल खण्डवा में 15 मार्च बुधवार को जिले के सभी सी.एच.ओ. को दिया गया
 

ईट राईट का एक दिवसीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन कांफ्रेन्स हॉल खण्डवा में 15 मार्च बुधवार को जिले के सभी सी.एच.ओ. को दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद हरणे ने कहा कि ईट राईट के तहत् गर्भावस्था के समय पौष्टिक आहार से गर्भस्थ शिशु का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छा होता है। साथ ही विकास एवं वृद्धि की इस महत्वपूर्ण अवधि पर मॉ एवं बच्चे के पोषण का आने वाले जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पडता है। यह अवधि शिशु को पर्याप्त पोषण प्रदान करने का बहुत अच्छा अवसर देती है, इसलिये जीवन के पहले 3 वर्षो के दौरान उचित पोषण आहार प्रदान करना चाहिये। बच्चों में पोषण आहार का विशेष ध्यान रखें। प्रशिक्षण के दौरान बुरहानपुर से आये कोआर्डिनेटर कविता पवार द्वारा ईट राईट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डी.पी.एम. डॉ. शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

From Around the web