गो-अपशिष्ट से अधिकतम आमदनी के संबंध में ऑनलाइन सुझाव लिये जा रहे है। सर्वश्रेष्ठ सुझाव पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में एक लाख रूपये और द्वितीय 50 हजार रूपये का दिया जायेगा।

गो-अपशिष्ट से अधिकतम आमदनी के संबंध में ऑनलाइन सुझाव लिये जा रहे है। सर्वश्रेष्ठ सुझाव पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में एक लाख रूपये और द्वितीय 50 हजार रूपये का दिया जायेगा।
 
गो-अपशिष्ट से अधिकतम आमदनी के संबंध में ऑनलाइन सुझाव लिये जा रहे है। सर्वश्रेष्ठ सुझाव पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में एक लाख रूपये और द्वितीय 50 हजार रूपये का दिया जायेगा।

गो-शालाएँ गोबर, गोमूत्र आदि अपशिष्ट से धन अर्जित कर संपन्न बन सकें इसके लिए मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा "आत्म-निर्भर गो-शाला-वेस्ट से वैल्थ" हैकाथन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थी, गो-पालन और प्रबंधन आदि से जुड़ें लोगों और संस्थाओं से गो-अपशिष्ट से अधिकतम आमदनी के संबंध में ऑनलाइन सुझाव लिये जा रहे है। सर्वश्रेष्ठ सुझाव पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में एक लाख रूपये और द्वितीय 50 हजार रूपये का दिया जायेगा।

प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री गुलशन बामरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हैकाथन की विस्तृत जानकारी आवेदक मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट से https://mppcb.mp.gov.in/ ले सकते हैं। पंजीयन के प्रक्रिया 12 मई से आरंभ हो चुकी है जो 26 मई तक चलेगी। प्राप्त आवेदनों में से चुनें गये श्रेष्ठ आवेदनों द्वारा 4 जून को अपने सुझाव पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। पुरूस्कार वितरण विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को होगा। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdDuQfKeVL72_G7Qaa9SCG1KhmWeYAo5hozi6-vNM8eEMsYhQ/viewform रजिस्टेशन लिंक है।

From Around the web