प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने आर्थिक रूप से सशक्त बनाया
मेनका द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल।
Wed, 15 Mar 2023

मंदसौर शहर के रहने वाले निलेश सिंह जिनकी उम्र 35 वर्ष है, यह सामान्य वर्ग से हैं तथा आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है। इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा भी प्राप्त की है। उन्होंने कुछ समय सरकारी नौकरी के लिए प्रयास किया, लेकिन उसके बाद उन्होंने सोचा कि क्यों ना खुद का कुछ ना कुछ व्यवसाय स्थापित किया जाए। फिर इन्हें दोस्तों के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में पता चला। इसके लिए उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन किया। बैंक ने आवेदन का वेरिफिकेशन कर लोन स्वीकृत कर दिया। बैंक के माध्यम से 2 लाख 40 हजार रूपये प्राप्त हुए। इस लोन की मदद से इन्होंने एमपी ऑनलाइन की दुकान स्थापित की। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अन्य युवाओं को भी मदद कर रहे हैं। ऑनलाइन की दुकान होने से कई लोग इनके पास में आते हैं तथा अपना ऑनलाइन कार्य करवाते हैं। जिससे इनको आय प्राप्त होती है। उससे अपना घर चलाते हैं और उस दुकान की वजह से आज बहुत खुश है।