नल जल योजना ने गांव में जल की समस्या को बिल्कुल जड़ से खत्म कर दिया है।

मेनका द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल।
 
as
मंदसौर जिले के गांव झलारा के रहने वाले बलवंत सिंह कहते हैं कि, नल जल योजना ने गांव में जल की समस्या को बिल्कुल जड़ से खत्म कर दिया है। यह योजना पूरे गांव वालों के लिए बहुत ही कल्याणकारी साबित होकर आई है। जब यह योजना नहीं थी, तब पेयजल को लेकर बहुत अधिक समस्या होती थी। लोगों को पीने के लिए पानी भी नहीं मिलता था। लोग दूर दूर तक पानी के लिए भटकते थे, लेकिन इस योजना के आने के पश्चात घर-घर में नल के माध्यम से पानी आने लगा है और वह भी एकदम साफ सुथरा पानी आ रहा है। इस पानी को हम सीधे नल के माध्यम से पी सकते हैं। इस को फिल्टर करने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना से पेयजल को लेकर बहुत अधिक सुविधा हो गई। अब कोई भी समस्या नहीं है। माता और बहने अब घर बैठे ही पानी भर लेती है। पहले बहुत दूर कई किलोमीटर तक माथे पर मटका रखकर पानी लाना पड़ता था। अब किसी को भी पेयजल को लेकर कहीं दूर तक जाने की आवश्यकता नहीं रही। इसके लिए मैं गांव की तरफ से सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।      

From Around the web