ग्राम कानीखेडा में तीर्थ स्थल मां जानकी मंदिर करीला धाम पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेला की तैयारियों संबंधी बैठक
ग्राम कानीखेडा में तीर्थ स्थल मां जानकी मंदिर करीला धाम पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेला की तैयारियों संबंधी बैठक
Tue, 7 Mar 2023
आगामी रंगपंचमी पर 11 मार्च से 13 मार्च 2023 तक तहसील बहादुरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जसैया के ग्राम कानीखेडा में तीर्थ स्थल मां जानकी मंदिर करीला धाम पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेला की तैयारियों संबंधी बैठक मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती आर.उमामहेश्वरी की अध्यक्षता में करीला धाम स्थित मींटिग हॉल में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती महेश्वरी ने निर्देशित किया कि करीला मेला की तैयारियों को अधिकारी अंतिम रूप देकर शीघ्र पूर्ण कराये। उन्होंने मेला परिसर में निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदारों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने अस्थाई शौचालयों के निर्माण कार्यो,पार्किंग स्थल की व्यवस्था,सडक मरम्मत,नल स्टेड से पेयजल सप्लाई,पेयजल फिलिंग स्टेशन के कार्यो का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मेला परिसर की साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मेला परिसर का भ्रमण कर मेला तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने इलेक्ट्रिसिटी ऑडिट रिपोट विद्युत विभाग द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला मे लगने वाले झूलों की पर्याप्त दूरी बनाये रखे जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मेला परिसर मे आने वाले श्रृद्धालुओं के माता जानकी के लाईव दर्शन कराये जाने की व्यवस्था को भी देखा । उन्होने खोया पाया के संचालन संबंधी व्यवस्थाओं के निर्देश महिला एवं बालविकास विभाग को दिये। साथ ही उन्होंने व्हीआईपी मार्ग का भी निरीक्षण किया। बैठक में एसडीएम श्री रवि मालवीय,सीईओ जनपद श्री जितेन्द्र जैन, सीएमओ श्री विनोद उन्नीतान, तहसीलदार मुंगावली श्री दिनेश सांवले, तहसीलदार बहादुरपुर श्री सोनू गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।