स्वयंसेवी संस्थाओं/समुदाय आधारित संगठन के प्रतिनिधियों हेतु आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

स्वयंसेवी संस्थाओं/समुदाय आधारित संगठन के प्रतिनिधियों हेतु आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
 
स्वयंसेवी संस्थाओं/समुदाय आधारित संगठन के प्रतिनिधियों हेतु आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग मप्र शासन द्वारा जिला प्रशासन रायसेन के समन्वय से दिनांक 20 अप्रैल से स्वयंसेवी संस्थाओं/समुदाय आधारित संगठन के प्रतिनिधियों हेतु आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रायसेन आईटीआई कॉलेज रायसेन में किया गया है। इस कार्यशाला में संस्थान के संयुक्त संचालक डॉ. जार्ज व्ही.जोसेफ गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन ने कार्यशाला में पहुँच कर आपदाओं, विद्दमान खतरों एवं संवेदनशीलता के बारे अपने विचार रखे। अपने उदबोधन में उन्होंने बताया कि आपदाएं कभी भी कही भी और किसी भी रूप में आ सकती है, उनको रोका नहीं जा सकता है परन्तु पूर्व तैयारी, शमन एवं योजना निर्माण से आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम के समन्वयक एवं संस्थान में पदस्थ श्री अभिषेक मिश्रा, तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि यदि आपदाओं से निपटना है या उसके प्रभाव को कम करना है तो स्थानीय स्तर पर समुदाय को शसक्त बनाने एवं उनकी छमता वृधि करने की आवश्यकता है और स्वयं सेवी संस्थाए अपने अपने कार्य क्षेत्रों में समुदाय को आपदाओं से निपटने हेतु उनकी छमता वर्धन कर सकती है। कार्यक्रम में दूसरे दिवस जिला होमगार्ड रायसेन के माध्यम से प्रतिभागियों को खोज एवं बचाव संबंधी अभ्यास कराया जाएगा।

From Around the web