शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थ स्थान जाने वाली ट्रेन 13 मार्च को द्वारका तीर्थ स्थान जायेगी।
मेनका द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल।
Fri, 10 Mar 2023

शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थ स्थान जाने वाली ट्रेन 13 मार्च को द्वारका तीर्थ स्थान जायेगी। तीर्थ यात्रियों के लिये ट्रेन उक्त दिनांक को सायं 08:35 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर पर आएगी एवं सायं 08:35 बजे प्रस्थान करेगी। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि यात्री टिकिट प्राप्त करने के लिए जिस कार्यालय में आवेदन जमा किया था, उसी कार्यालय में संपर्क करेगें। यात्री यात्रा के दौरान कोविड-9 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल 'डेस्टेसिंग, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति, मूल आधार कार्ड अपने पास रखेंगे एवं मंदिर दर्शन तथा यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा।