योजनान्तर्गत 31 दिसम्बर 2014 के पूर्व बने मकान के हितग्राहियों को पट्टो का वितरण किया जा रहा है। पट्टो के वितरण पश्चात् इन पट्टो की रजिस्ट्री भी हितग्राही को करवाना होगी।

योजनान्तर्गत 31 दिसम्बर 2014 के पूर्व बने मकान के हितग्राहियों को पट्टो का वितरण किया जा रहा है। पट्टो के वितरण पश्चात् इन पट्टो की रजिस्ट्री भी हितग्राही को करवाना होगी।
 

प्रदेश की सरकार ने जिन लोगों के पास खुद के मकान नही है, और वे नगरीय क्षेत्र की शासकीय जमीन पर मकान बनाकर रह रहे है तो उन लोगों को उस जमीन का मालिक बनाने के लिए धारणाधिकार योजना चलाई हैं। योजनान्तर्गत 31 दिसम्बर 2014 के पूर्व बने मकान के हितग्राहियों को पट्टो का वितरण किया जा रहा है। पट्टो के वितरण पश्चात् इन पट्टो की रजिस्ट्री भी हितग्राही को करवाना होगी। जिससे उन्हे बैंक से मकान के लिए ऋण भी प्राप्त हो जायेगा। प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मंगलवार को उक्त बाते धारणाधिकार योजना के तहत बड़वानी नगर के 71 हितग्राहियों को पट्टो का वितरण करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चोहान, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित नगर के पार्षदगण एवं हितग्राही उपस्थित थे।

From Around the web