युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र धार द्वारा युवा उत्सव का आयोजन धार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऑडिटोरियम में शनिवार को किया गया

मेनका द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल।
 
sd
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र धार द्वारा युवा उत्सव का आयोजन धार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऑडिटोरियम में शनिवार को किया गया। जिसमें 15 से 29 वर्ष के  युवाओं द्वारा पॉच प्रतियोगिताओं -कविता लेखन, पेंटिग प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ-चढ कर हिस्सा लिया।

        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री छत्तरसिंह दरबार द्वारा युवाओं को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए एवं युवाओं को प्रबल इच्छा शक्ति के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सम्पूर्ण प्रयासों के साथ सहभागिता देने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर  महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला रक्तकोश विभाग, जन अभियान परिषद, भारतीय खेल प्राधिकरण धार, महिला वन स्टॉप सेन्टर, धार चाईल्ड लाईन धार इत्यादि द्वारा अपने विभाग की जानकारी प्रदान करने हेतु स्टॉल लगाए गए। युवा उत्सव अन्तर्गत आयोजित पेन्टिग/फोटोग्राफी/कविता लेखन प्रतियोगिता में ईशा पिपलोदिया/महेश सिंगाडिया/कृष्णा सेंदल आदि विजेता रहे। विजेताओं को पुरस्कार राशि एक हजार रूपए के चेक वितरित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में प्रीत व्यास, अजय वर्मा, नरेन्द्र मौर्य आदि क्रमशः प्रथम, द्वितिय, तृतीय स्थान पर रहे जिन्हे पुरस्कार राशि क्रमशः 5 हजार, 2 हजार एवं एक हजार रूपए के चेक वितरित किए गए। साथ ही आयोजित समुह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में नुपुर कला मंदिर ग्रुप धार, ऑचल सचान ग्रुप धार, नन्दाजी युवा मण्डल ग्रुप बदनावर आदि क्रमशः प्रथम , द्वितिय, तृतीय स्थान पर रहे जिन्हे पुरस्कार राशि क्रमशः 5 हजार, 2 हजार 500 एवं एक हजार 250 रूपए के चेक वितरित किए गए। युवा उत्सव के सफल आयोजन में एन.एस.एस.पी.जी. कॉलेज ईकाई के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह ठाकुर व अभिलाशा अलोने द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम प्रजापति सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

From Around the web