इंदौर, ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनैशनल कॉलेज इंदौर में एम.एस.एम.ई (डी.एफ.ओ) इंदौर द्वारा एक दिवसीय “उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उद्यमिता विकास के गुर सिखाए गये। एम.एस.एम.ई- डी.एफ ओ इंदौर द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में १२० से अघिक विद्यार्थियों की सहभागिता रही। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के समूह निदेशक डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि ऑक्सफोर्ड इंटरनैशनल कॉलेज एवं
एम.एस.एम.ई (डी.एफ.ओ) इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री दिलीप देव (संस्थापक- एड.डी वायर इंदौर), श्री एस.एस. मंडलोई (महाप्रबंधक- डी.टी.आई.सी इंदौर), श्री सुनील ढाका जी लीड बैंक मैनेजर (बैंक ऑफ इंडिया), श्री गौरव गोयल (सहायक निदेशक- एम.एस.एम.ई-डी.एफ.ओ इंदौर), श्री आदित्य एस.जी व्यास (सी.ई.ओ- दृष्टि सीपीएस फ़ाऊंडेशन, आई.आई.टी इंदौर), श्री पंकज व्यास ( निदेशक बीजा ट्रेनिंग इंदौर), श्री रजनीश शर्मा (संस्थापक- ग्लोबल ट्रेड हाऊस, इंदौर)
कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया जिसमें उद्घाटन सत्र में संस्था के समूह निदेशक डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी द्वारा सभा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उद्यमिता विकास की अवधारणा को सदन के समक्ष रखा गया।डॉ. द्विवेदी ने बताया कि स्कावालंबी भारत अभियान की सफलता हेतु सभी को आत्मनिर्भर बनने हेतु उद्यमिता से जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर श्री सुनील ढाका ने शासन द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात वरिष्ठ उद्यमी श्री दिलीप देव ने विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास के क्षेत्र में स्वयं की यात्रा के बारे में जानकारी दी गई। आई.आई.टी इंदौर के श्री आदित्य व्यास ने स्टार्टअप्स के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिये विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे चरण में तकनीकि सत्र में अन्य सभी अतिथियों ने उद्यमिता विकास के क्षेत्र में अपनी यात्रा से विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं विद्यार्थियों को स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने की सलाह दी। समापन सत्र में संस्था के निदेशक डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम का लक्ष्य एवं सारांश रखा तथा श्री गौरव गोयल ( असिस्टेंट डायरेक्टर-एम.एस.एम.ई-डी.एफ.ओ इंदौर) के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन इंस्टीट्यूट इनंनोवेशन काऊंसिल की संयोजिका दीक्षा विश्वकर्मा ने किया। संस्था की प्राचार्य डा. प्रिया जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. विशाल पुरोहित, ज्योति यादव, पूजा सिन्हा, आरती शिंदे , मनोज मंडलोई, अंकित आदि की उपस्थिति रही। संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट अक्षांश तिवारी ने उक्त आयोजन को स्वावलंबी भारत अभियान से जोड़ते हुए इसकी प्रशंसा की।