मुंबई
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का हम सभी को बेसब्री से इंजतार है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा: द रूल’ आखिरकार, अब 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साल 2021 में रिलीज ‘पुष्पा: द राइज’ में सामंथा रुथ प्रभु का आइटम नंबर ‘ऊ अंटावा’ तो आपको याद होगा ही। इस गाने ने ऐसी धूम मचाई कि इसका असर आज भी है। लंबे समय से यह चर्चा रही है कि ‘पुष्पा 2’ में भी एक ऐसा ही धमाकेदार आइटम नंबर है। लेकिन इस बार सामंथा नहीं होंगी। इस डांस नंबर के लिए जान्हवी कपूर से लेकर श्रद्धा कपूर तक का नाम आया। लेकिन अब ताजा जानकारी है कि यह गाना श्रीलीला की झोली में जा गिरा है।
बीते दिनों यह कहा गया था कि ‘स्त्री 2’ की सुपर सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने श्रद्धा कपूर को ‘पुष्पा 2’ में आइटम डांस नंबर के लिए अप्रोच किया है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि वहां बात नहीं बनी। ऐसे में अल्लू अर्जुन के साथ पर्दे पर अब खूबसूरत एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर श्रीलीला का जलवा देखने को मिलेगा।
इसलिए मेकर्स की पसंद बनी हैं श्रीलाला
‘डेक्कन क्रॉनिकल’ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा है, ‘अल्लू अर्जुन एक बेहतरीन डांसर हैं और बहुत कम ही लोग उनकी गति और खूबसूरती की बराबरी कर सकते हैं। मेकर्स ने श्रीलीला को ‘पुष्पा द रूल’ में एक खास गाने के लिए चुना है, क्योंकि वह एक बहुत ही अच्छी डांसर हैं।’
‘गुंटूर करम’ में ‘कुरिची मदाथापेटी’ गाने से मचाई थी धूम
श्रीलीला जहां साउथ सिनेमा में नई सनसनी बनकर उभरी हैं, वहीं महेश बाबू के साथ ‘गुंटूर करम’ फिल्म में उनके शानदार डांस ने टॉलीवुड को दीवाना बना दिया था। में डांसिंग सनसनी बन गई हैं। श्रीलीला ने फिल्म ‘धमाका’ में ‘पल्सर बाइक’ और ‘जिंथाक’ जैसे गानों पर अपनी कमर की लचक से खूब मजमा लूटा। जबकि ‘गुंटूर करम’ में महेश बाबू के साथ उनके ‘कुरिची मदाथापेटी’ गाने ने धूम मचा दी।
श्रीलीला ने मांगी 2 करोड़ रुपये की फीस?
‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने पहले भी श्रीलीला को अप्रोच किया था। समझा जाता है कि एक्ट्रेस के लिए इसके लिए 2 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी। जिसके बाद खबर आई कि मेकर्स ने बॉलीवुड में तृप्ति डिमरी, जान्हवी कपूर और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े सितारों को अप्रोच किया। हालांकि, अब नई रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से यह भी कहा गया है कि ये सारी अटकलें अफवाह थीं। प्रोडक्शन हाउस ने कभी ऐसी कोई कोशिश नहीं की।